जनपद एटा-कासगंज के विकास में मुख्य भूमिका में होगा एटा रेल विस्तार:-देवेन्द्र लोधी एडवोकेट
–एटा रेल आंदोलन में भूमिका निभा चुके हैं देवेन्द्र लोधी
एटा,
जनपद एटा- कासगंज के विकास में एटा कासगंज से रेलवे लाइन का जुड़ाव एटा मुख्य भूमिका निभाएगा।ग्रामीण भारत कल्याण परिषद के तहत एटा रेल लाइन विस्तार के लिए एटा रेलवे स्टेशन पर लगभग10 वर्ष पूर्व एटा रेलबे स्टेशन के अधिकारियों कोरेलमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा,और उस ज्ञापन में एटा कासगंज रेल लाइन व अलीगढ़ से मैनपुरी वायां एटा रेल लाइन विस्तार की मांग की थी।कहा जाता है कि एटा रेल लाइन विस्तार की मांग प्रथम बार ग्रामीण भारत कल्याण परिषद के बैनर तले अध्यक्ष कैलाश लोधी व राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र लोधी के नेतृत्व में उनकी सहयोगी टीम ने ज्ञापन सौंपा था।इसके बाद एटा जिले की लक्ष्य टीम, टीम मेधवृत शास्त्री, टीम राकेश गांधी नेतत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु को दिल्ली जाकर ज्ञापन सौंपा था।दिल्ली में राकेश गांधी की रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात फ़िल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत ने कराई।फिर किसान नेता अखिल संघर्षी और कई एक सामाजिक संगठन ,समाजसेवियों ने भी भूमिका निभाई थी लेकिन रेल विस्तार न हो सका, सर्वे तक सिमटकर रह गया ,वर्तमान में भाजपा सरकार केन्द्र और राज्य में है उसका पूरा फायदा हिन्दू हृदय सम्राट बाबूजी कल्याण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल के सुपुत्र एटा लोकसभा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के विशेष प्रयासों से एटा रेल लाइन विस्तार का सपना पूरा हुआ है।एटा रेल विस्तार से गरीबो का तो फायदा हुआ ही है और उसके साथ साथ व्यापारियों को भी बहुत फायदा होगा, एटा कासगंज की जनता में राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया का आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर एटा कचहरी पर देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट को लोग फूल माला पहनाकर बधाइयां देते नजर आए।इस अबसर पर देवेन्द्र लोधी एडवोकेट ने कहा कि यह सब राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने जो कर दिखाया है यह जनता का सही निर्णय माना जा रहा है कि जनता ने अपना लोकप्रिय सांसद जो चुना है।एटा की जनता इस रेल लाइन विस्तार को भी मोदी -योगी सरकार की गारंटी कह रही है।