एन0एच0 51 के किनारे की कीमती जमीन पर दबंगो कर रहे कब्जा, पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री से की शिकायत।
एटा,
पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर मैं नेशनल हाईवे पर बमनई गेट पर स्थित जितेंद्र व सुनील कुमार पुत्र जोरावर सिंह की कीमती भूमि पर दबंगो ने जबरन गुंडई के बल पर निर्माण कर आगे की कीमती भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।पुलिस को मिली सूचना पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों पक्षो का 151,107,116,सी0आर0 पी0सी0में चालान कर दिया।लेकिन इसके बाबजूद भी दबंगो ने पुलिस के जाने के बाद भी कब्जा करते नजर आए।पीड़ित सुनील कुमार के भाई जितेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री को आई0जी0आर0एस0भेजकर शिकायत की है और दबंगो से कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर उसकी जमीन कब्जामुक्त नही हुई तो वह परिवार सहित कब्जाधारी यो के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएगा।