भाजपा के पूर्व सांगली जिला अध्यक्ष राजाराम गरुड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुहागर बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराड सुरली घाट में सड़क चौपदरीकरण के साथ-साथ नागज घाट पर रुके हुए काम के बारे में चर्चा की। हाईवे पर काम को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी कोल्हापुर डिविजनल ऑफिसर मुदाले साहब को फोन पर निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजाराम गरुड़ को आश्वासन दिया है कि गुहागर-बीजापुर राजमार्ग पर सभी काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे।