लखनऊ में मा0 प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी की के कार्यक्रम का कलक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण
विधायक मारहरा, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, एसएसपी ने उद्यमियों को शॉल उड़ाकर किया सम्मानित, वितरित किए गए प्रमाण पत्र
जनपद के 10 करोड़ से अधिक धनराशिन से 12 निवेशकों इन्दिरा गॉंधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया
कलेक्ट्रेट प्रांगण में उद्योग जगत से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर उपस्थित उद्यमियों को जानकारी दी गई
एटा, शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेटर समिट का आयोजन, कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कार्यक्रम में पधारे विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उ0 प्र0 सरकार द्वारा माह फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में किया गया था, जिसमें राज्य में वृहद्व स्तर पर निवेश प्रस्ताव (एम0ओ0यू0) निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित किये गये थे। जनपद में निवेशकों द्वारा कुल 214 निवेश प्रस्ताव (धनराशि रू0 5141.95 करोड) हस्ताक्षरित किये गये।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि जनपद के उद्यमियों की जो भी समस्याएं है, उनको प्राथमिकता पर दो सप्ताह में निस्तारित किया जाए, इसके लिए आवश्यक है कि जिले के उद्यमियों के साथ बैठक भी कर ली जाए। विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना है। जनपद में इन्वेस्ट कर चुके या करने वाले लोगों की सूची उद्योग विभाग के पास उपलब्ध है, अब हमें आगे की दिशा में कार्य करना है।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुसार निवेश प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सम्बन्धित विभागों एवं जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराना, आवश्यक लाईसेन्स व अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करना एवं निवेशकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना आदि के सम्बन्ध में सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किया गया। इसके फलस्वरूप जनपद एटा में 71 निवेश प्रस्तावों (धनराशि रू0 3793.75 करोड) को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जी0बी0सी0) हेतु तैयार कराया गया है। इसी के तहत आज 19 फरवरी, 2024 को इन प्रस्तावों के जमीनी क्रियान्वयन, शिलान्यास एवं लोकार्पण हेतु ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी/4.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत रू0 10 करोड से अधिक के निवेश प्रस्ताव के निवेषकों को राज्य स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम, लखनऊ में आमन्त्रित किया गया है तथा रू0 10 करोड से कम के निवेष प्रस्तावों के निवेषकों को जनपद स्तरीय जी0बी0सी0 कार्यक्रम में आमन्त्रित किया गया है।
इस प्रकार उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदत्त बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, निवेश के अनुकूल वातावरण, निवेशकों को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराते हुये कुल रू0 3793.75 करोड का निवेश कराया जा रहा है। इसके माध्यम से एक ओर जहॉ जनपद एटा बेहतर औद्योगिक गतिविधियों वाला जनपद होगा, वहीं लगभग 4547 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन होगा। कलेक्ट्रेट प्रांगण में इस दौरान उद्योग जगत से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर उपस्थित उद्यमियों को जानकारी दी गई।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इतजाम हैं, उद्यमियों को सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वे अवगत करा सकते हैं। इस दौरान सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना के अधिकारीगण, उद्यमी धर्मवीर गहलौत, अतुल राठी, अरूण दीक्षित, प्रसून वार्ष्णेय सहित कुल 59 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद से 12 निवेशकों, जिनके प्रोजेक्ट की धनराशि रू0 10 करोड से अधिक थी, इन्द्रि गॉंधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रतिभाग किया गया।