ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट,2023,के उपल्क्ष में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@ 4 के आयोजन में न्यू स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज प्रेडिकेबल यूनियन के चेयरमैन,एवम,कुंवर अमित राज इंटरप्राइजेज एलएलपी के एमडी अरुण दीक्षित का प्रशस्ति पत्र एवम,मोमेंटो प्रदान कर किया गया स्वागत।
एटा,,माननीय प्रधानमंत्री जी, द्वारा,लखनऊ में आयोजित,ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@4 के उपलक्ष में एटा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में,एटा जनपद के औद्योगिक विकास में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने के लिए न्यू स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज प्रेडिकेबल यूनियन के चेयर मैन एवम कुंवर अमित राज इण्टर प्राइजेज एलएलपी के एमडी-अरुण दीक्षित को प्रशस्ति पत्र एवम मोमेंटो प्रदान कर,जिलाधिकारी एटा श्री प्रेमरंजन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया,इस अवसर पर,जिला अध्यक्ष बीजेपी संदीप जैन,विधायक मारहरा वीरेंद्र लोधी, एसएसपी एटा,राजेश सिंह,सीडीओ अवधेश बाजपेई ,एडीएम आयुष चौधरी सहित,जनपद के वरिष्ठ अधिकारी गण एवम उद्यमी मौजूद रहे!