एटा– थाना मारहरा पुलिस ने शादी समारोह में आए 04 वर्षीय बालक को माता–पिता से बिछड़ने पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल परिजनों से मिलाया।
जनपद बरेली से अपने माता पिता के साथ कस्बा मारहरा में अपने माता–पिता के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए 04 वर्षीय पुत्र के बिछड़ने की सूचना उसके पिता द्वारा थाना मारहरा पर दी गई तो थाना मारहरा पुलिस द्वारा बच्चे को खोजने के प्रयास शुरू किए गए, मारहरा पुलिस के प्रयास के चलते एक घन्टे में उक्त बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता–पिता के सुपुर्द किया गया। मारहरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की बच्चे के परिजनों सहित आमजन द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई।