जयपुर सरकारी कार्यालयों में घुसा बरसात का पानी

जयपुर सरकारी कार्यालयों में घुसा बरसात का पानी RTO ऑफिस, रोडवेज मुख्यालय, रेलवे DRM ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, हाथी गांव, जल महल के सामने का क्षेत्र भी जलमग्न, होटल तीज, आबकारी थाना सहित विभिन्न कार्यालयों में घुसा बरसात का पानी, जयपुर में भारी बारिश के बाद आर्मी अलर्ट पर SDRF, NDRF की टीमों फील्ड में मौके की नजाकत देखते हुए उठाये जा रहे कदम, सिविल डिफेंस की टीमें भी मदद के लिए शहर में, लगातार भारी बारिश से बिगड़े जयपुर के हालात, सेना है तैयार जरूरत हुई तो लोगों को करायेगी एअरलीफ्ट, भारी बारिश के कारण विधायकों की बस सड़क पर जलभराव के कारण अटकी, परकोटे कोटे से निकालने की कोशिश विधानसभा पहुंचे सचिन पायलट और वसुंधरा राजे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks