एटा
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के एक अन्य (16 वे) सदस्य को किया गया गिरफ्तार।
दूसरे प्रकरण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर परीक्षा में बैठने का प्रयास कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
आज दिनांक 18.02.24 को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी की परीक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के एक और अन्य सदस्य 1. सूर्यकांत पुत्र रमाकांत निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात एटा को गिरफ्तार किया गया है वही दूसरे मामले में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर परीक्षा में बैठने का प्रयास कर रहे अभियुक्त 1.विशाल कुमार पुत्र हरनारायण सिंह निवासी नाबर थाना नयागांव एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है की शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 17.02.2024 को 15 अभियुक्तों को एवं थाना मलावन पुलिस द्वारा दिनांक 17.02.2024 को एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया जा चुका है इस प्रकार अब तक जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।