ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 19 फरवरी को

निवेशकों द्वारा जनपद में 5141.95 करोड़ रूपये की धनराशि के कुल 214 निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित किये गये

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 19 फरवरी को

एटा,  उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने सूचित किया है कि शासन के निर्देश के क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत 19 फरवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जी०बी०सी०) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजनमानस को प्रदान की जायेगी। तो वहीं कार्यक्रम के दौरान में इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय जी०बी०सी० कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से जनपद स्तर पर एवं जनपद की विधानसभावार आयोजित कार्यक्रमों में किया जाएगा।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के सफल आयोजन हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी नामित किये है। जिसके तहत विधानसभा अलीगंज में जिला उद्यान अधिकारी, एटा सदर विधानसभा क्षेत्र हेतु उपायुक्त उद्योग, मारहरा में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा एवं जलेसर में उप दुग्धशाला अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। डीएम ने उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत को निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

जनपद एटा में निवेशकों द्वारा कुल 214 निवेश प्रस्ताव (धनराशि रू0 5141.95 करोड) हस्ताक्षरित किये गये। निवेश प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सम्बन्धित विभागों एवं जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराना, आंवश्यक लाईसेन्स व अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करना एवं निवेशकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना आदि के सम्बन्ध में सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किया गया।

तदोपरान्त जनपद में 71 निवेश प्रस्तावों (धनराशि रू0 3793.75 करोड) को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जी०बी०सी०) हेतु तैयार कराया गया है। इस प्रकार उ०प्र० सरकार द्वारा प्रदत्त बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, निवेश के अनुकूल वातावरण, निवेशकों को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराते हुये कुल रू0 3793.75 करोड का निवेश कराया जा रहा है। इसके माध्यम से एक ओर जहाँ जनपद एटा बेहतर औद्योगिक गतिविधियों वाला जनपद होगा, वहीं लगभग 4547 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन होगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks