एटा कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा पर संघठन की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप श्री अजय शर्मा जी बैठक की अध्यक्षता ठाकुर अनिल सोलंकी एवं संचालन मोहम्मद इरफ़ान एडवोकेट ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एटा लोक सभा कोर्डिनेटर अजय शर्मा ने कहा की लोक सभा आवेदक गण एवं ब्लाक अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष ,वार्ड अध्यक्ष अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र मे जल्द से जल्द बूथ प्रभारी की लिस्ट जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को भेजे।
ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ता लोक सभा चुनाव मे सक्रियता से जुट जाए।और हर बूथ पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करे।
एटा लोक सभा के लिए आवेदन एटा लोक सभा कोर्डिनेटर श्री अजय शर्मा जी को आवेदक गणो ने आवेदन दिये ,जिनके नाम मोहम्मद इरफ़ान एडवोकेट,तारा राजपूत,नैना शर्मा,मुकेश बघेल,हर्ष वर्धन बोध,एकेश लोधी, आदर्श मिश्रा डेनी, ठाकुर अनिल सोलंकी ने आवेदन दिये।
इस अवसर अरुणेश गुप्ता,रामकुमार सक्सेना,आशिक अली भोले ,सुनील गौतम, सुभाष सागर एडवोकेट,नीलमा राज,सुनील गौतम,जीतेन्द्र राना,फेजल हशन, अरविन्द कश्यप,टीपू हशन,ओमबीर राजपूत,जीतेन्द्र राजपूत,इंदु सम्राट,आमीर अली,पुष्पेंद्र बघेल,पुष्पेंद्र यादव,अशोक पालिवाल,कयाम बरकाती,भरत सिंह वर्मा,नीरज मिश्रा,चंद्र कान्त गांधी आदि