एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में वांछित 25000 रुपए ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
घटना – दिनांक 05.10.2023 को वादी श्री राधेश्याम वार्ष्णेय पुत्र नरेश वावू निवासी ठण्डी सडक थाना कोतवाली नगर एटा ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि प्रशांत गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए, मारपीट करने व जान से मारने की नियत से फायर किया है। प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर एटा पर मुअसं– 746/23 धारा–147, 307, 323, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे 25000 रुपए के इनामियां अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.02.2024 को समय करीव 13.10 बजे नन्नूमल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- प्रशान्त गुप्ता उर्फ पीजी पुत्र महेश गुप्ता निवासी पटियाली गेट नीलम ट्रैडर्स के सामने वाली गली थाना कोतवाली नगर एटा।
आपराधिक इतिहास —
1- मुअसं0 08/17 धारा 171ई/188 आईपीसी व 3/25 ए एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
2- मुअसं0 731/16 धारा 307/427 आईपीसी कोतवाली नगर एटा
3- मुअसं0 372/16 धारा 13 जी एक्ट थाना पिलुआ एटा
4- मुअस0 874/20 धारा 147/148/149/323/354ख/452/504/506 आईपीसी कोतवाली नगर एटा
5 -मुअस-746/23 धारा 147/307/323/504/506 आईपीसी
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का का नाम –
- प्र0नि0 श्री निर्दोष कुमार सिंह
- व0उ0नि0 जयवीर सिंह कोतवाली नगर एटा।
- का0 1393 राम अवतार कोतवाली नगर एटा।