लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक सपा के 13 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। इनमें से 10 विधायक BJP और 3 विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि सपा विधायक इंद्रजीत सरोज और पूजा पाल बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं, जबकि अमिताभ बाजपेयी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा अन्य कई विधायक भी बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क में हैं।