एटा,फर्जी दरोग़ा वनकर युवक से हड़पे 5 लाख 87 हजार रुपए
पीड़ित युवक ने जनपद एटा के थाना अवागढ़ मे दी तहरीर
नौकरी दिलाने के वहाने फर्जी दरोग़ा वनकर ठगे 587000 रुपए
जब नौकरी नहीं मिली उसके बाद पीड़ित शैलेश पुत्र रेवाराम सिंह (निवासी करुआ वारा थाना सोरों जनपद कासगंज) ने पुलिस कार्रवाई की बात कही तो फर्जी दरोग़ा ने एक वार मे 470000 और दूसरी वार में 25000 रुपए अलीगढ़ के सिकन्द्राराउ चौराहे पर वापस किए और वाकी वचे रुपए 15 दिन में वापस करने के लिए वोला 15 दिन वाद रुपए वापस करने के लिए वोला गया तो पीड़ित शैलेश को जान से मारने की धमकी दी
फर्जी दरोग़ा इकरार पुत्र समसुददीन थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला मोती में रहने वाला है।