बड़े हर्ष का विषय है कि अभिनेत्री सनी लियोनी ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में आवेदन किया है अर्थात अब यूपी पुलिस में सेवा देने को आतुर है। यकीन ना हो तो डिटेल यह रहा, प्रवेश पत्र भी संलग्न है:
नाम सनी लियोनी, रोल नंबर 1575771, रजिस्ट्रेशन नंबर 12258574 और परीक्षा केंद्र संख्या 51010, परीक्षा केंद्र का नाम, कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित श्रीमती सोनेश्री स्मारक महाविद्यालय।
वैसे बता दूं कि ये प्रवेशपत्र तो सही है लेकिन अभ्यर्थी परीक्षा देने नही आया अर्थात यह किसी की शरारत मालूम देती है। बहरहाल यह जानकारी शासन में भी भेज दी गयी है।