फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
जिले में पहले दिन उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल हुई संपन्न
जिला प्रशासन की सक्रियता से पूरी तरीके से शांतिपूर्वक हुई पुलिस भर्ती परीक्षा
दो पालियों में हुई परीक्षा में प्रति पाली 17640 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा
फतेहगढ़ पुलिस ने परीक्षार्थियों की उपस्थित के संबध में मीडिया ग्रुप पर जारी कर दी जानकारी
पहली पाली में 17640 परीक्षार्थियों के सापेक्ष पहुंचे 14071 परीक्षार्थी, 3569 रहे अनुपस्थित
दूसरी पाली में 17640 परीक्षार्थियों के सापेक्ष पहुंचे 13933 परीक्षार्थी, 3707 रहे अनुपस्थित
कुल 7206 परीक्षार्थियों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा जिले में छोड़ी
जिले में 35 केंद्रों पर आयोजित हुई उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा
फर्रुखाबाद जनपद का मामला