खेत से ट्रेक्टर निकालने के विवाद में भाई ने भाई -भतीजे को मार दी गोली : गिरफ्तार।
थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम एवनपुर में एक व्यक्ति ने खेत से ट्रेक्टर निकालने के मामूली विवाद पर सगे भाई और भतीजे पर गोली चला दी।
मृतक की बहिन डौली पत्नी शेखर सोलंकी निवासी रायपुर पटना थाना सोरों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पिता अवधेश पुत्र राजकुमार तथा भाई राघवेन्द्र पुत्र अवधेश को उसके ताऊ वीरेश ने ट्रेक्टर खेत से निकालने के मामूली विवाद पर गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां राघवेन्द्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तथा अवधेश को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रैफर किया गया है। और वीरेश कुमार को मुअसं ६३/२४ धारा ३०२/३०७/५०४ के अन्तर्गत लायसेंसी बन्दूक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।