*एटा
स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ सांसद खेलों का रंगारंग समापन
विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
अंतिम दिवस एटा तथा मारहरा विधानसभा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
बेहतर प्रदर्शन के साथ एटा विधानसभा ने सांसद खेलों की चैंपियनशिप जीती।
सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने विजेता उपभोक्ता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन तथा विधान परिषद सदस्य आशीष यादव आशु द्वारा फीता काटकर किया गया।
सांसद खेलो के संयोजक जिला मंत्री भाजपा विनीत भारद्वाज ने आभार जताया।
इस अवसर पर मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अवधेश बाजपेई, उप जिलाधिकारी भावना विमल, बीएसए दिनेश कुमार, क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट, अध्यक्ष नगर पालिका सुधा गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता व खिलाड़ी मौजूद रहे।