नकल तक नहीं जारी कर रहा एसडीएम कोर्ट

नकल तक नहीं जारी कर रहा एसडीएम कोर्ट

पत्रकार प्रेम शंकर को 151 की धारा में सदर एसडीएम कोर्ट द्वारा पिछले 6 दिनों से जिला कारागार देवरिया में प्रशासनिक द्वेष भावना से रखा गया है ।
आम आदमी की जमानत 151 में तुरंत एसडीएम कोर्ट के बाबू 500 रुपए में देते रहे हैं । पर मणि जी को जेल में रखने के लिए मणि जी के जमानत दारो का सत्यापन एसडीएम कोर्ट के बाबू ने लिखा जो कल दोपहर में होकर आ गया। परंतु एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने कल देर शाम तक परवाने पर हस्ताक्षर नहीं किया और आज सुबह से परीक्षा ड्यूटी पर तैनात है ।
मणि जी के अधिवक्ता ने नकल प्राप्ती हेतु सुबह ही आवेदन एसडीएम कोर्ट के बाबू को दिया परन्तु वो नकल भी जारी नहीं कर रहे हैं । एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने भी फोन पर अधिवक्ता बन्धुओं को नकल जारी करने से मनाकर दिया । प्रशासन पुरी तरह से पत्रकारिता का दमन कर रहा, कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks