पूर्ण पारदर्शिता के साथ जिले में समपन्न करायी जाऐगी पुलिस भर्ती परीक्षा ……….. एसएसपी
( रिपोर्ट निशा कांत शर्मा )
एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिहं ने पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया कि जिले में पुलिस परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समपन्न कराया जाऐगा ! इसी श्रखंला में आज शनिवार उनके निर्देशन में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी की परीक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी। इसी क्रम में जनपदीय सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने की योजना बनाते हुऐ वीरेश राजपूत पुत्र औसान सिंह निवासी भोपालपुर ककरावली थाना पिलुआ , अवतार सिंह पुत्र अमोल सिंह निवासी प्रतापपुर थाना अमापुर कासगंज , शिवम कुमार पुत्र राजपाल सिंह ग्राम बीरपुर थाना मिरहची ,अजीत कुमार पुत्र विनोद सिंह निवासी नगला ब्रज लाल थाना निधौलीकलां , विशाल यादव पुत्र शैतान सिंह निवासी ककैरा थाना कोतवाली देहात ,रजनीश कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी हसनपुर थाना अमापुर कासगंज , बॉबी यादव पुत्र कुवरपाल सिंह यादव निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर , सचिन कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर , रतनेश कुमार पुत्र वीरेश सिंह निवासी लहरा थाना निधौलीकलां , राजकुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सरनऊ थाना मिरहची , हरवेश कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला छित्तर थाना अवागढ़ , अजय कुमार पुत्र नवाब सिंह निवासी चिन्नपुरा थाना कोतवाली देहात , अंकित यादव पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी बृजलाल थाना निधौली कला , संजेश पुत्र रतन सिंह ग्राम नगला पीपला थाना औछा जनपद मैनपुरी , सौरभ पुत्र रामेंद्र निवासी सुनहरी नगर थाना कोतवाली नगर , को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण की गहराई से छानबीन करते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।