पहली बार इंडो रामा यूरिया की रैक का जनपद एटा आगमन

पहली बार इंडो रामा यूरिया की रैक का जनपद एटा आगमन

एटा। आज जनपद में प्रथम बार इंडो रामा यूरिया की रैक का आगमन हुआ इस रैक में यूरिया खाद 1380 इमटी संजीव ट्रेडर्स थोक विक्रेता के माध्यम से सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को रेक पॉइंट से जिला कृषि अधिकारी द्वारा वितरित कराई गई जनपद में रैक पहुंचने पर दुकानदार एवं कृषक बंधुओ ने सरकार एवं जिलाधिकारी महोदय एटा के इस कदम को स्वागत योग्य बताया वर्तमान में जनपद में यूरिया कुल 20015 मीटिंग टन उपलब्ध है साथ ही dap, एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है सभी थोक विक्रेताओं एवं फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया के नियमानुसार निश्चित दर पर ही बिक्री करें। रैक प्वाइंट पर संजीव गुप्ता, अजय गुप्ता एवं अन्य विक्रेता उपस्थित रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks