सोशल फाइटर बनी सृष्टि गुलाटी। काम ऐसा करो की सब याद करे। नाम ऐसा करो की लोग जान जाए। ऐसी ही एक पहचान है जिनका नाम लेते ही लोगो को उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों की याद आ जाए। जी हा ऐसी ही एक सोशल फाइटर है नन्ही सृष्टि गुलाटी। अपने विश्व रिकॉर्ड, समाज सेवा कार्यों और यंगेस्ट डॉक्टरेट डिग्री एचीवर की विशेष उपलब्धियो के लिए नन्ही सृष्टि गुलाटी को सोशल फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। लीप्स एंड बाउंड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित एक शाम समाजसेवीयो के नाम तीसरे सोशल फाइटर अवार्ड का आयोजन नई दिल्ली के मुक़्त धारा ऑडिटेरियोम मे किया गया। समाज सेवा करना काँटों की राह पर चलना होता है। सृष्टी गुलाटी ने भी समाज सेवा की मुश्किल राह चुनी और लगातार इस पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर दिनेश, निखिल, रणजीत, विपिन गर्ग, ललित, दिनेश और भीम पहलवान आदि सभी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम मे देश की लगभग 100 प्रतिभाओ को अपने अपने क्षेत्र मे बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सृष्टि इस पुरे कार्यक्रम मे सम्मानित होने वाली सबसे छोटी प्रतिभागी बनी। सृष्टि फरीदाबाद हरियाणा के डी.सी.मॉडल.सीनियर.सेकंड्री स्कूल की सबसे प्रतिभाशाली छात्रा है। पहली बार सृष्टि को सोशल फाइटर अवार्ड के टाइटल से सम्मानित किया गया।