एटा,आज दिनांक 16.02.2024 को व्हाट्सएप ग्रुप पर एटा-गंजडुण्डवारा मार्ग के निर्माण सम्बन्धित सी0सी0 कार्य की खबर प्रकाशित की गई, जिसमें अंकित किया गया है कि बिना सरिया डाले बनाई जा रही गंजडुण्डवारा रोड एवं सड़क की मोटाई भी लगभग पाँच इंच बताई गई है।
इस संबंध में अवगत कराना है कि मार्ग पर डी0एल0सी0 (Dry Lean Concrete) का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें सरिया का कोई प्रावधान नहीं होता है एवं इसकी मोटाई चार इंच होती है। तद्नुसार ही डी0एल0सी0 का कार्य उचित गुणवत्तापूर्वक कराया जा रहा है।
डी0एल0सी0 सी0सी0 कार्य के सबबेस का कार्य करती है। डी0एल0सी0 के कार्य के पूर्ण होने के पश्चात सी0सी0 का कार्य कराया जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता,
प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0,
एटा