एटा– निष्पक्ष एवं पारदर्शी पुलिस भर्ती परीक्षा कराए जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस बल को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक-16.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ आगामी दिनांक- 17.02.2024 व 18.02.2024 को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्मचारी गणों की पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में ब्रीफ किया गया तथा सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गडबडी करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध )एटा श्री योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सकीट श्री संजय कुमार सिंह, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।