भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन और दिल्ली बॉर्डर पर जो किसान संघर्ष कर रहे हैं उनका स्वराज संगठन समर्थन करता है
पटियाली विधानसभा क्षेत्र में आज चकरपुर तिराहे पर स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी ने निर्देशानुसार देशभर के प्रतिएक तहसील पर ज्ञापन सौंपा गया उसी को लेकर पंडित ललित कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष पटियाली,व अनुराग पांडे उर्फ चंदन नगरध्यक्ष पटियाली ने 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पटियाली एसडीएम व क्षेत्रधिकारी महोदय को सौपा और प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हुए कहा कि जो किसानों कि मुख्य पांच मांगे हैं उनको माना जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज प्रदेश भर में आंदोलन करेगा इस मौके पर सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।।
पांच बिंदुओं में
(1) स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर गठन किया जाए
(2) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी का कानून लागू किया जाए
(3) किसानों का संम्पूर्ण कर्जा माफ किया जाए
(4) आंदोलन के समय किसानों पर जो मुकदमे लिखे गए उन्हें समाप्त किया जाए
(5) वर्ष 2021 में जो किसान शहीद हुए उन्हें मुआवजा व शहीद का दर्जा दिया जाए