एटा 16 फरवरी भगीपुर घर की छत पर खेल रही 7 वर्षीय रेनू पुत्री राकेश को 11हजार की एल्टी लाइन में चिपकने से हुई गंभीर घायल विद्युत विभाग की लापरवाही बनी नादान बच्ची की के नासूर विद्युत विभाग की लापरवाही कई बार हादसे होने के बाद भी नहीं की जा रही 11 हजार लाइन के लिये कोई उचित कार्यवाही नादान बच्ची झूझ रही हैं। मौत से लापरबाह विद्युत विभाग सो रहा कुम्भकर्णी नींद में इन लापरबाह अधिकारियों पर कब होगी कार्यवाही गंभीर हादसों के बाबजूद विद्युत विभाग नहीं कर रहा कोई उचित कार्यवाही