जनता दर्शन में फरियादियों को दुबारा ना आना पड़े – अभिषेक आनंद
जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीयों की जवाबदेही होंगी तय।
जनसमस्याओं के निस्तारण में शिथिलता/ लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई।
चित्रकूट – उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुविधाओं में शुमार महत्वपूर्ण जनसुनवाई आयोजित हो रहे कार्यक्रम जनता दर्शन में रोजाना की भांति जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अपने चैम्बर में दूर -दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं एक-एक फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर से ही सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आम जनमानस की शिकायतों गंभीरता से लें एवं साथ ही साथ समयबद्ध व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण के करना भी सुनिश्चित करें
फरियादियों के जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल ससमय व संतुष्टिपूर्ण होनी चाहिए जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले संबंधितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएंगी
जनता दर्शन/जन सुनवाई के दौरान अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद मौजूद रहे।