पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के मुद्दों के दुश्मन कुछ तथा कथित समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल स्वयं जिम्मेदार*।
*पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकारों के मुद्दों को न प्रकाशित करने वाले समाचार पत्र व चैनलों का करें परित्याग*- एके बिंदुसार संस्थापक भारतीय मीडिया फाउंडेशन।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक ए के बिंदुसार जी ने 16 फरवरी को विशाल चुनरी यात्रा एवं मां नर्मदा जयंती समारोह कार्यक्रम के तहत अमरकंटक मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों से मुलाकात की ।
उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बितने के बाद भी अगर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं का संवैधानिक अधिकार नहीं मिला तथा पत्रकार सुरक्षा अधिनियम ,मीडिया कल्याण बोर्ड एवं मीडिया पालिका नहीं बना तथा आए दिन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का हो रहे उत्पीड़न का मुख्य कारण कुछ समाचार पत्र पत्रिकाओं एवं न्यूज़ चैनलों के लोग पत्रकारों के मुद्दों को नहीं उठाते हैं ।
उन्होंने कहा कि जो समाचार पत्र पत्रिकाएं एवं न्यूज़ चैनल पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक मुद्दों को अपने समाचार पत्रों में न्यूज़ चैनलों में प्रकाशित नहीं करते हैं ऐसे लोगों का खुलकर परित्याग होना चाहिए।
उन्होंने भारतीय मीडिया फाउंडेशन से जुड़े हुए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों से त्यागपत्र लेकर स्वतंत्रता पूर्वक पत्रकारिता करें तभी नागरिक पत्रकारिता की स्थापना हो सकती है।
श्री एके बिंदुसार ने कहा कि आज मां नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की टीम एवं मध्य प्रदेश कोर कमेटी की टीम छत्तीसगढ़ के हमारे मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी भारी संख्या में अमरकंटक में आए हुए हैं आज के कार्यक्रम के उपरांत पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी जिसमें आगामी रणनीति को तय किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आंदोलन की रणनीति बनाकर हम सभी अपने मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे एवं लोकसभा के सभी सीटों पर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाकर अपने सवालों को उठाने का काम करेंगे शान सप्ताह में बैठे हुए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विरोधियों को करारा जवाब दिया जाएगा।
अमरकंटक यात्रा के दौरान भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन बाबूलाल जयसवाल जी, केंद्रीय सलाहकार परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सेठ जी, सांस्कृतिक फोरम के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री श्री मुकेश महाराज जी, केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक जी, राष्ट्रीय पार्षद एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय जी, मध्य प्रदेश के डिप्टी चेयरमैन नृपेन्द्र सिंह जी, वाराणसी जोन सचिव दयाराम सिंह जी, विंध्याचल मंडल सूचना एवं जनसंपर्क प्रमुख विजय उपाध्याय जी इस महत्वपूर्ण यात्रा में शामिल है।