एटा , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एंव माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के दिशा-निर्देशन में श्री कमालुद्दीन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 15-02-2024 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आगरा का औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव महोदय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आगरा के समस्त रजिस्टरों का अवलोकन किया गया उपस्थिति पंजीका के अनुसार जनपद एटा से सम्बन्धित कुल 14 अपचारी निरूद्ध पाये गये। सचिव महोदय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आगरा का निरीक्षण किया गया तथा सभी अपचारियों की समस्यायें सुनी गई तथा उनके देखभाल के सारे प्रबंध, खान-पान को लेकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में श्री कमालुद्दीन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आगरा में उपस्थिति-पंजिका का निरीक्षण किया तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आगरा में साफ-सफाई एवं खान-पान की उचित व्यवस्था पाई गई।