*देवी भागवत कथा सुनने मात्र से मानसिक बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है-डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री*
बालपुर/गोण्डा – श्री मद् भगवद फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्री मद् देवी भागवत महापुराण एवं रूद्रचण्डी महायज्ञ में कथा कहते हुए डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया कि देवी भागवत सुनने मात्र से आध्यात्मिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है हर उम्र के लोगों को देवी भागवत की कथा सुनना चाहिए इससे सामाजिक लाभ मिलता है कथा सुनाते हुए श्री शास्त्री जी ने कहा की कथा आत्म कल्याण के लिए होनी चाहिए ना कि मनोरंजन के लिए यज्ञाचार्य जी ने बताया की
भण्डारा 16 फरवरी को है सहायक आचार्य पं. सूरज शास्त्री ,राकेश शास्त्री, सुमितरुद्र, विवेक, राजितराम, छिटई बाबा,दीपू, देवीप्रसाद, पवन शुक्ला, मुख्य अतिथि राघवेन्द्र पाण्डेय पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय तथा बहुत सा श्रोता समुदाय रहा