फर्रुखाबाद/कायमगंज-कम्पाउन्ड और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत,। क्षेत्र के बब्लू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम चकवा थाना हजरतपुर बदायूं अपने साथी मुनेन्द्र के साथ बाइक से आ रहे धे। अटैना पुल को पार के बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार कम्पाउन्ड मशीन (सरसों की मशीन) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बब्लू उछलकर दूर जा गिरा। साथी मुनेन्द्र के भी अंदरूनी चोटें आयी। राहगीरों की मदद से साथी मुनेन्द्र ने घायल को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया जहाँ मौजूद डाक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया।साथी मुनेन्द्र ने घर पर परिजनों को सूचना दी।