बिजली चोरी की थाने में दी गई तहरीर को हेग कर रुपये मांगने का ऑडियो हुआ वायरल

मैनपुरी एंटी पावर थेफ्ट मैनपुरी थाना में विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल के के विशंभर सिंह एवं इंस्पेक्टर सुजात हुसैन एवं कांस्टेबल द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2024 को नगला सभा थाना किशनी में पंकज पुत्र रनवीर नहला सभा थाना किशनी के यहां पर विद्युत चोरी होना पाया गया जिसकी तेरी एंटी पावर थेफ्ट थाना मैनपुरी में दी गई और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया तअन्य मामला 10 फरवरी 2024 को चैन मैनपुरी में आदित्य यादव पुत्र अभयराम यादव होली पब्लिक स्कूल के पास मैनपुरी के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत कराया गया एंटी पावर थेफ्ट मैनपुरी में उपरोक्त दोनों मुकदमे की दी गई तैयारी को हैक किया गया और बिजली चोरों से ऐंटी पावर थेप्त के हेड ऑफिस लखनऊ से विजय कुमार यादव एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि तुम्हारे विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है और इसमें आपके विरुद्ध नोटिस लाखों रुपए का बनाया जा रहा है आप दिए गए नंबर पर कुछ रुपया भेजें कि तुम्हारे विरुद्ध जो चेकिंग की गई है उसकी पुनः जांच कराई कराई जाएगी जिस पर बिजली चोरों द्वारा उपरोक्त है करो द्वारा किए गए फोन पर 5000 रुपए 13 फरवरी 2024 को दो बार में भेजे गए इस प्रकार से विद्युत चोरी की जो तहरीर जो ऐंटी पावर थेफ्ट थाना मैनपुरी में दी गई वह किस प्रकार से हेग करके हूबहू फोन पर पढ़ कर सुनाई जिससे बिजली चोर पैसा देने पर भयके कारण मजबूर हुए हैं जिसकी ऑडियो थोड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तथा जो रुपए 10000 उनके खाते में डाले गए हैं उसका स्क्रीनशॉट भी भेजा गया है इस प्रकार से हक की गई बिजली स्वरूप की वृद्धि की गई या फिर सवालिया निशान हो रहे हैं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks