एटा – समाजवादी पाट्री
की ओर से आयोिजत पीडीए
जन चौपाल पखवाड़ा के तहत
सोमवार को मारहरा विधानसभा
क्षेत्र के जिरिसमी में जन चौपाल
का आयोजन िकया गया। इसमें
एटा लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी
देवेश शाक्य ने कहा िक समाजवादी
पाट्री का लक्ष्य देश में समतामूलक
समाज की स्थापना करना है।
समाजवादी पाट्री की सरकारों में
मिहला सम्मान के साथ ही छायी
किसान, नौजवानों के कल्याण के
लिएविभन्न योजनाएं चलाई गई
जो भाजपा सरकार में बंद कर दी
गई ।
िजलाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने कहा
िक जनता अब िकसी के झूठे वायदों
के झांसे में नहीं आने वाली नहीं है।
हर वग के लोग अखलेश यादव
की ओर आशा भरी नजरों से देख
रहे हैं। पूव िवधायक अमित गौरव
यादव ने कहा िक लोग अब भाजपा
सरकार के झूठे जुल्मों से आजज
आ चुके हैं।
कायकर्म के संयोजक िजला
उपाध्यक्ष रंजीत िसंह यादव व
िजला महासिचव भूपेंद्र प्रजापित ने
कहा िक समाजवादी पार्टि दलित,
िपछडो व अल्पसंख्यकों को सम्मान
देती है। पूवर् िजलाध्यक्ष अशरफ
हुसैन, सत्तन शाक्य, जहीर अहमद,
शराफत हुसैन उर्फ काले, अनल
सागर, नेम िसंह राजपूत, डाॅ, वी के
यादव आिद ने भी संबोिधत िकया।
संचालन अल्पसंख्यक सभा के
िजलाध्यक्ष ने िकया।
इस अवसर पर गुरु दादा,
रवींद्र यादव, शाह जैनुल,
आब्दीन, कमल िसंह , कौमल िसंह शाक्य,
प्रेम कशोर बघेल, ,
तेजपाल कुशवाह, कप्तान सिवता,
राकेश गौतम, प्यारेलाल कुशवाह,
तेजपाल बघेल, शिशकांत
संजू चौहान, रानू पुंढीर,
बादल चौहान, डाॅ, सकील, चरन
िसंह शाक्य आिद मौजूद रहे