इन्टर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में कासगंज के छात्र को कांस्य पदक।
कासगंज,अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में के ए महाविद्यालय कासगंज के छात्र अनिल कुमार ने कांस्य पदक जीतकर शहर एवं कालेज का नाम रोशन किया है , यह प्रतियोगिता ७ से ९ फरवरी के बीच गरु नानक देव यूनिवर्सिटी , अमृतसर में आयोजित की गई थी।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा और क्रीड़ा विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि उक्त छात्र ने उत्तर क्षेत्रीय अन्तर्विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जो छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित की गई थी , वहां भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता था जिसके आधार पर ही उसका चयन इंन्टरयूनीवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि ईस्ट , वेस्ट , नार्थ , साउथ जोन यूनिवर्सिटियों के 600 छात्रों ने भाग लिया था। कालेज की प्रबन्ध कारिणी , प्राचार्य और स्टाफ ने छात्र को बधाई दी है।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
जाति सूचक/संप्रदाय सूचक, चित्र ,आकार , ड्रिंक एन्ड ड्राइव , मोडीफाइड साइलेंसर , तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। टी सी आई लक्ष्मण सिंह चार पहिया वाहन से काली फिल्म उतरवाते हुए।