खारघर में अश्व मेघ महायज्ञ स्थल पहुंचे। IHRCCO के राष्ट्रीय प्रभारी


खारघर में अश्व मेघ महायज्ञ स्थल पहुंचे। IHRCCO के राष्ट्रीय प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मनोज वर्मा (स्वतंत्र) ।
समाचार मुंबई :- प्रथम दस्तक न्यूज चैनल एवं छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष, IHRCCO के राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया सेल भारत के मनोज कुमार वर्मा जी ( स्वतंत्र) मंगलवार दोपहर 1 बजे अपनी टीम के साथ नवी मुंबई के खारघर स्थित पेठपाड़ा मैदान में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मुंबई अश्वमेध महायज्ञ स्थल में पहुंच कर गायत्री परिवार के कार्यक्रम से पहले आकर पूरे देश से समय दान देने पहुंचे भाईयो – बहनों से मुलाकात करने पहुंचे बता दें की मनोज वर्मा जी छत्तीसगढ़ जिले के भाटापारा ब्लॉक से ग्राम पंचायत देवरी से है आर वर्मा स्वतंत्र जी ने प्रेस वार्ता जारी करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के जितने भी गायत्री परिवार लोगों के साथ साथ बाहर से आए हुए। माता,बहनों,भाइयों का स्वागत हमारी संगठन की ओर से किया जायेगा एवं हमारी टीम के सभी सदस्यों को भी समय दान देने सभा स्थल पर पहुचेंगे।संगठन के तरफ से बाहर से आए हुए लोगों को यथा संभव सहयोग करने का प्रयास भी किया जाएगा श्री वर्मा स्वतंत्र जी ने कहा की मैं स्वयं 21 से 25 फरवरी तक खारघर जाकर जरूरत मंद लोगों की सेवा करना चाहता हूं क्योंकि समाज की सेवा मानव सेवा करते करते आज मैं अपने छोटे से गांव से मुंबई तक का सफर किया है आज मुझे गर्व है की मैं लोगों के कुछ काम तो आ रहा हुं इसके लिए टीम का आभार व्यक्त करता हूं कि सभी एक जुट होकर काम करने को तत्पर तैयार रहते है सभी आने वालों से अपील है की हमारे संगठन का हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है अगर किसी को कोई भी सहायता की जरूरत हो तो इस नंबर पर कॉल कर सकते है 9009953133 हेल्पलाइन नंबर नवी मुंबई।
सभास्थल पर छत्तीसगढ़ के भाइयों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जिसमे सप्रेम भेंट किया ग्राम पंचायत देवरी भाटापारा से आए हुए साहिल वर्मा, कपिल साहू ग्राम पंचायत टेंहका , रोमा साहू बिलासपुर,रश्मि वर्मा देवरी भाटापारा,विष्णु वर्मा डटरेंगी भाटापारा विकास शर्मा वडाला एवं सभी समयदान देने वाले भाइयों एवं बहनों से मुलाकात कर प्रसन्नता जाहिर किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks