आगरा/फतेहाबाद। जनपद आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में दो युवकों का राइफल के साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों में खौफ, (भय) बनाने के लिए राइफल के साथ वीडियो शूट किया गया था,वीडियो सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया गया था। वीडियो अपलोड करने वाले दोनों युवकों में से एक का नाम विशाल गुर्जर निवासी, उमरेठा,पिनाहट, हाल पता शिवाजी नगर फतेहाबाद और दूसरे नाम मुशर्रफ खान निवासी चांद नगर फतेहाबाद दोनों युवकों का शांति भंग में चालान किया गया। और हथियार को जमा करवा दिया गया है। गौरतलब है कि आपके अखबार साइबर एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था।