थाना सिकन्दर पुर वैश्य के अन्तर्गत ग्राम मेमढा निवासी मुन्नी देवी पत्नी शेर सिंह ने गांव के ही केशव और राजकुमार के विरुद्ध आरोप लगाया था कि उसके १७ वर्षीय पुत्र बिट्टू को नौकरी लगवाने के बहाने १७ जुलाई २०२१ को दिल्ली ले गए थे जिसका कोई अता-पता नहीं है , थाना सिकन्दर पुर वैश्य के द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली , जिस पर न्यायालय द्वारा १/२ २०२४ को आदेशित किये जाने पर मुअसं १६/२४ धारा ३६३ के आधीन दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जनपद में गायब /अपहरण हुए व्यक्तियों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया। और पुलिस ने आगरा फोर्ट स्टेशन से उक्त व्यक्ति को बरामद कर लिया। क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा ने बताया कि उक्त नवयुवक ने बताया कि उसके साथ कोई अपहरण की घटना नहीं हुई। गांव के दोनों लोग दिल्ली में काम करते थे उनके विरुद्ध आरोप झूठे पाए गए।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।