एटा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक 09-03-2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक 08-02-2024 को समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धक, एटा के साथ श्री कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक वादों को निस्तारित एवं बैंक नोटिस तामील कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
इस बैठक में श्री सुनील कुमार, लीड बैंक एटा, श्री विकास कुमार, श्री महेश कुमार वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक, श्री अंकित सिंह, आई०डी०बी०आई० बैंक, श्री सतीश कुमार, बैंक ऑफ इण्डिया, श्री विक्रम पति राव, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, अजय कुमार, आर्यावर्त बैंक, श्री नन्द किशोर, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री शिव प्रताप, केनरा बैंक आदि बैंक शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।