एटा,
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा में मात्र शक्ति शिविर में
हम एटा के लोग एवं एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को ग्रामीण अंचल की सखियों को जैविक खेती एवं मृदा जांच हेतु क्षेत्रीय प्रतिनिधि इफको दीपक ने प्रशिक्षित किया, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जैविक खेती एवं निशुल्क मृदा जांच की जानकारी दी, तथा मिट्टी ग्रहण करने की तकनीकी समझाई, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विनीता राठोर जिला उपाध्यक्ष सेवा भारती ने की, मुख्य अतिथि डॉ संजीत पांडे जिला कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघरहे, इस अबसर पर उन्होंने धरती माता तथा जन्म देने वाली माता की तुलना करते हुए गाय माता तथा गोवंश के संरक्षण पर जोड़ दिया। उन्होंने गोबर की तुलना धन से की, तुलसी के पौधे की उपयोगिता को रेखांकित किया, 20 दिवसीय मातृशक्ति जागरूकता शिविर की संयोजक श्रीमती किरन ने कहा कि भारत की 80% जनता ग्रामों में निवास करती है एटा के ग्रामों में बहुत ही प्रतिभाशाली बहने हैं, उन्हें जागरुक कर स्वावलंबी बनाने की जरूरत है तभी भारत विश्व गुरु बन सकता है। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रमुख शुभ्रा भूपेंद्र सिंह ने किया।कार्यक्रम में ममता गुप्ता,सरिता एडवोकेट,आंसू वार्ष्णेय रंजन जादौन डॉ0 कुसुम वार्ष्णेय, उमा पुंडीर, निशा चौहान ,मुस्कान, नीरज राजपूत, जलश्री राजपूत, पूनम अग्रवाल आदि सखियां रही।