
एटा, 6 फरवरी।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि उ.प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी गोवंशो को लेकर काफी गम्भीर रहते तथा उनके के द्वारा गायों को लेकर एक नयी पहल की जिसमें गायो का सरकारी अस्पतालों में गर्भाधान कराने पर गाय अच्छी अच्छी नस्ल की बछिया ही देगी।इस पहल से उत्तर प्रदेश के अन्दर दूध की नदियां बहने लगेंगी तथा इसके साथ साथ गोपालक भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
श्री चौहान ने कहाँ कि सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार जनता के बीच नही हो रहा जिसकी बजह से जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। मेरा ब्रज प्रान्त के सभी विश्व हिन्दू परिषद के गौ रक्षा विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा गोपालको को इस योजना के बारे में बताये ताकि ज्यादा से ज्यादा गोपालक इस योजना का लाभ ले सके तथा हर किसान के घर पर गाय हो।इस योजना से अपना प्रदेश खुशहाल व समृद्ध बनेगा।इस योजना के बाद गाय सडकों पर भी दिखाई नहीं देगी।