*जनपद एटा से आज की खबर*

*एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने आज थाना राजा का रामपुर का किया वार्षिक निरीक्षण*
इस दौरान *एसएसपी* ने *पत्रवालियों* व *अभिलेखों* का *निरीक्षण* कर उनके रखरखाव एवं *उनको आध्याविधिक* करने का *दिया आदेश।*
वही *एसएसपी* को *थाना परिसर* में *मिली कुछ अव्यवस्था* अन्य *कमियों* पर *थाना प्रभारी* एवं *संबंधित अन्य अधिकारियों* से *नाराजगी व्यक्त की।*
वही उन्होंने *साफ सफाई* एवं थाने में *लावारिस वाहनों* के समय से निस्तारण करने हेतु संबंधित *पुलिसकर्मियों* को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देेश।
इस मौके पर *एसएसपी ने* आमजन में सुरक्षा व पुलिस के प्रति विश्वास की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से *सीओ अलीगंज* के साथ थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस सहित पैदल गस्त की गई ,तथा अनावश्यक घूम रहे लोगों को दी सख्त हिदायत।