रसिया दंगल कार्यक्रम के तहत युवा पीढ़ी को धार्मिक ज्ञान की होगी प्राप्ति: राजू आर्य

हिंदूवादी राजू आर्य की सुपुत्री सृष्टि आर्य के वैदिक गायन को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

एटा। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में शुक्रवार को विराट रसिया दंगल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय सनातन परिषद के नवनियुक्त प्रदेश संगठन महामंत्री हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू एवं उद्घाटनकर्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधपाल सिंह यादव की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजू आर्य एवं उद्घाटनकर्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधपाल सिंह यादव द्वारा फीता काटकर विराट रसिया दंगल का शुभारंभ किया गया जिसके बाद विराट रसिया दंगल कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजू आर्य एवं उद्घाटनकर्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधपाल सिंह यादव का फूलमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदूवादी नेता राजू आर्य ने कहा यह समय सनानियों के लिए गौरव का क्षण है जो प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को देख पाए हैं और विश्व में अगर शांति स्थापित करनी है तो सभी को सनातन धर्म की ओर रुख करना होगा तभी दुनिया में शांति स्थापित हो सकती, साथ ही आज रसिया गायकों की ओर से रामायण एवं अन्य धार्मिक ग्रन्थों पर आधारित रसिया आयोजन सुनना आनंदमय होगा।
जिसके बाद राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के विशाल एवं भव्य पंडाल में देश के जाने-माने रसिया गायक “रसिया किंग के नाम से मशहूर रामवीर सिंह प्रधान” तथा दूसरी पार्टी के “रसिया महाबली छंग्गे उस्ताद का पूरी रात्रि तक वेद, पुराण, गीता, भागवत, एवं रामायण तथा अन्य धर्म ग्रंथो में उल्लेखित उदाहरण से संबंधित गायन विद्या का रोचक एवं सांस्कृतिक मुकाबला प्रस्तुत किया जाएगा।
खचाखच भरे पंडाल में रातभर रसिया प्रेमियों ने रसिया दंगल का आनंद लिया और तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जनपद के नामचीन हस्तियों के अलावा बड़ी संख्या में रसिया प्रेी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *