
लखनऊ।
बिल्डर सुधीर गोयल और उसके करीबियों की संपत्ति ज़ब्त।
ईडी ने सुधीर गोयल उनकी पत्नी राखी गोयल, जयप्रकाश और आलोक कुमार की 27 करोड़ 49 लाख रुपए की संपत्तियों को ज़ब्त किया।
ये सभी फिलहाल बुलंदशहर जेल में बंद है ।
मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने संपत्ति ज़ब्त की।
सुधीर पर दस से अधिक अवैध कालोनियां बसाने का आरोप।
बगैर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के भूखंडों को बड़ी कीमतों पर बेचने का आरोप।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू,, राम जन्मभूमि परिसर में चल रही है बैठक,, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में चल रही है बैठक,, बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी हैं मौजूद,, आज और कल 2 दिन चलेगी राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक,, प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रत्येक महीने होने वाली बैठक आज राम जन्मभूमि परिसर में हुई शुरू,, राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक में रहेगी चर्चा,,यात्री सुविधाओं पर भी बैठक में होगा मंथन,, मंदिर के द्वितीय तल के निर्माण को लेकर बनाई जा रही है रूपरेखा,, रात्रि कालीन होगा निर्माण कार्य।
ब्रेकिंग
लखनऊ।
आज से बीजेपी का श्री राम तीर्थ दर्शन अभियान शुरू
आज पहले दिन कानपुर देहात, कल लखीमपुर खीरी रविवार सुबह संभल और बाराबंकी के लोगों को राम लला का दर्शन कराएगी बीजेपी
बीजेपी ने भक्तों को भोजन आवास और दर्शन कराने का जिम्मा संभाला।