
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कासगंज की बैठक 4 फरवरी को सोरों में
कासगंज = ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कासगंज की आवश्यक बैठक दिनांक 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को दोपहर 12:00 से भैइया जी की बगीची निकट गंगा जी तेलिया जातीय मंदिर सोरों में आयोजित की गई है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कासगंज के अध्यक्ष सोनू दुबे के अनुसार बैठक में तहसील इकाई का विस्तार किया जाएगा। तथा तहसील स्तरीय सम्मेलन पर विचार विमर्श होगा। कासगंज तहसील अध्यक्ष सोनू दुबे ने बताया कि बैठक में संगठन के मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में तहसील इकाई को सक्रिय एवं मजबूत बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
कासगंज तहसील के अध्यक्ष सोनू दुबे ने तहसील कासगंज के तहसील स्तरीय सभी सदस्य एवं पदाधिकारी से उक्त तिथि को समय से पहुंचकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।