एटा ब्रेकिंग…*

*एटा में मध्यप्रदेश के उज्जैन से साइकिल से अयोध्या धाम जा रहे साइकिल सवार यात्री का एटा के जलेसर मैं हुआ जोरदार स्वागत,*
*22 दिन पहले से मध्यप्रदेश के उज्जैन से निकले साइकिल यात्री आज आ पहुंचे एटा के जलेसर के राम मंदिर के घंटा की नगरी,*
*वही आज जलेसर पहुचनें पर व्यापारी नेता राकेश गुप्ता ने शाँल ओढाकर उनका किया भव्य स्वागत,*
*स्वागत करने वालो मैं सभासद ललित कुमार, अजय राठौर, नितिन, गणेश गुप्त, शिवम शर्मा सहित लोग रहे शामिल।*
*स्थानीय लोगों ने स्वागत सम्मान करने के बाद साइकिल यात्री को शुभकामनाएं देकर अयोध्या धाम के लिए किया रवाना,*
*एटा के जलेसर कस्बा का मामला।*