
एटा –थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता,थाना पिलुआ पुलिस द्वारा 02 दिन पूर्व हुई ट्रक लूट एवं पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित चल रहे तीसरे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण –
दिनांक 28.01.2024 समय करीब 22.30 बजे थाना पिलुआ पर सूचना प्राप्त हुई थी की थाना पिलुआ क्षेत्रान्तर्गत सुन्ना नहर के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रक लूट लिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस व इंटैलिजेंस टीम द्वारा ट्रक की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वृहद चैकिंग एवं कॉम्बिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ग्राम गोकुलपुर के जंगलों में 03 अभियुक्त लूटे गए ट्रक में से सामान उतार कर दूसरे ट्रक में लोड कर रहे थे। पुलिस टीम को आते देख तीनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 02 अभियुक्त विपन कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी काजी खेड़ा थाना मारहरा एटा व अनिल पुत्र विशेष यादव निवासी बड़ेरा थाना कोतवाली देहात एटा पैर में गोली लगने से घायल हो गये थे, जिनको मौके से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया था। इसी घटनाक्रम में तीसरा अभियुक्त प्रवेंद्र उर्फ वीपी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नगला बेल थाना पिलुआ एटा भागने में सफल रहा था।
गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना पिलुआ पुलिस को निर्देशित किया गया। आज दिनांक 30.01.2024 को थाना पिलुआ पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में पंजीकृत (मुअस– 14/24 धारा 394, भादवि एवं, मुअस–15/ 2024 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड़, 3/25 आर्म्स एक्ट) में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रवेन्द्र उर्फ वीपी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नगला बेल थाना पिलुआ एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- प्रवेन्द्र उर्फ वीपी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नगला बेल थाना पिलुआ एटा ।
गिरफ्तारी टीम विवरण–
- उ0नि0 श्री महेंद्र प्रताप सिंह
- उ0नि0 श्री पुलकित शर्मा
- है0का0 899 राजवीर सिंह
- का0 शिवा राणा