
मोबाइल पर घंटों तक समय बिता रहे युवाओं के दिल की सेहत बिगड़ रही है। 20 से 30 साल का युवा वर्ग बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों की चपेट में आ रहा है। घबराहट, हाईपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, धड़कन और कोलेस्ट्राल में बढ़ोतरी जैसे दिक्कतें सामने आ रही हैं।
यह खुलासा पीजीआई लखनऊ के कार्डियोलॉजी विभाग के सर्वे में हुआ है। कार्डियोलॉजी ओपीडी में 18-40 आयु वर्ग के 200 मरीजों की स्क्रीनिंग में पता चला है कि अधिकांश युवा 24 घंटे में पांच से छह घंटे तक मोबाइल स्क्रीन पर गुजार रहे हैं। डॉ. नवीन गर्ग ने बताया कि हृदय रोग जीवन शैली से जुड़े हैं। इसके लिए काफी हद तक मोबाइल जिम्मेदार है। छह माह में 18 से 40 की आयु वाले 200 मरीजों पर सर्वे हुआ। नौकरीपेशा, व्यवसाय वाले 80 फीसदी तो पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे 20 फीसदी युवाओं में समस्याएं मिली हैं।