कासगंज,। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गत रविवार की सांय किशोरी को घर में बंद कर छेड़छाड़ व दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। ें तहरीर मिलने पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि उसकी बेटी रविवार की शाम करीब पांच बजे गांव में परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी गांव का ही निवासी देवेंद्र पुत्र जंगी सिंह जो निजी स्कूल में शिक्षक भी है ने उसकी बेटी को रुपयों का लालच देकर अपने घर ले गया। घर में उसे बंद कर उससे छेडछाड़ की। आरोप है कि आरोपी ने उससे दुराचार भी किया। चीखपुकार करने व घर पर शिकायत करने की कहने पर आरोपी ने किशोरी को बाहर निकाल दिया। इसके बाद किशोरी ने अपनी मां को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर पुलिस ने वांछित आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया है।