रीवा 28 जनवरी 2024…बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार बार तख्तापलट एवं पाला बदलने से समाजवादियों की धरती रीवा में तमाम संगठनों के प्रमुखों ने मिलकर नीतीश की नियत का अग्रसेन चौक रीवा में पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया है संगठनों के प्रमुखों ने कहा कि आज जिस दल के चलते देश के संविधान और लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है ऐसे दल से हाथ मिलाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के 70 फ़ीसदी आवाम के विचारों की हत्या की है ऐसे गद्दार को बक्सा नहीं जाना चाहिए ऐसी कसम हम सबको मिलकर लेना चाहिए नीतीश कुमार का रीवा में पुतला दहन कर विरोध में जमकर नारेबाजी की गई जिसमें प्रमुख रूप से बद्री प्रसाद कुशवाहा मास्टर बुद्धसेन पटेल आर एस वर्मा एडवोकेट शिव सिंह एडवोकेट भारतीय किसान यूनियन टिकैत म.प्र.के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन उमेश पटेल समाजसेवी रामेश्वर सोनी किसान नेता सुग्रीव सिंह अर्जुन सिंह तेजभान सिंह ज्ञानेंद्र सिंह बाल्मीकि पटेल शिवम सिंह जगन्नाथ कुशवाहा राजकुमार पटेल प्रभात कुशवाहा जगन्नाथ कुशवाहा आदि तमाम साथी उपस्थित रहे