एटा-राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं,
इसी के तहत एटा महोत्सव के पंडाल में 28 जनवरी रविवार को मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर सुक्खी के कार्यक्रम का लाइव कॉन्सर्ट किया जाएगा,
सुक्खी ने कोका कोका… जैगुआर…. ऑल ब्लैक जैसे एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए हैं। इनकी लोकप्रियता युवाओं के बीच अच्छी खासी है,
कार्यक्रम के संयोजक अनुज प्रताप सिंह चौहान और विष्णु शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष,
एटा महोत्सव में जहां अतुल पंडित नाइट का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं इस बार यूथ फेम सुक्खी का कार्यक्रम रखा गया है,
इस समय पंजाबी प्ले बैक सिंगर सुक्खी युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं,
इसके अलावा सुक्खी के गाने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हुए हैं,
इसको देखने के लिए भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है,
जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं,