बुलंदशहर । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजपूत सभा बुलंदशहर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महाराणा प्रताप भवन स्थित अंबा कॉलोनी बुलंदशहर पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया गया राजपूत सभा के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने राजपूत सभा के पदाधिकारीगण के साथ राष्ट्रगान का गायन किया उन्होंने कहा कि राजपूत समाज द्वारा भारत को गणतंत्र बनने के लिए सर्वाधिक बलिदान दिए गए तथा राजपूत समाज का योगदान सर्वाधिक है भारत को राजपूत समाज द्वारा दिए गए बलिदान के कारण ही हम गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगान बना रहे हैं और हमें गर्व है कि हम राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं राजपूतों के लिए राष्ट्र सर्वोपरि रहा है इस अवसर वार्ड 10 के मेम्बर / जनपतिनिधि ठाकुर तेजेन्द्र सिंह के आग्रह पर महाराणा प्रताप चौक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतू ठाकुर एडवोकेट वार्ड जनपतिनिधि तेजेन्द्र सिंह एवं राजपूत सभा के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा समस्त राजपूत सभा के सदस्यों के साथ तिरंगा फहराया गया तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं देशभक्ति के नारों से समस्त पार्क गूंजायमान हो गया गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर राजपूत सभा के कोषाध्यक्ष संजय सोलंकी ,उपाध्यक्ष विजय चौहान एवं बृजेश ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष बृजेश प्रताप सिंह द्वारा घने कोहरे के बावजूद भवन एवं चौक पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूर-दराज से आए समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं समस्त उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण एवं जलपान कराकर शुभकामनाएं दी गई अनुज राघव चचोई तुषार चौहान अगौता कुमरेश गौड ऐमनपुर एवं ठाकुर ऋषभ राज सिंह का विशेष योगदान रहा गणतंत्र दिवस के इस पर्व को मनाने के लिए ठाकुर प्रबल प्रताप सिंह एडवोकेट विकास सोलंकी शूटर ग्राम सीकरा से प्रमोद भाटी ककोड़ से भूपेंद्र कुमार नवादा से कुलदीप सोलंकी चोला से ठाकुर अशोक कुमार सिंह इस्माइला यमुनापुरम से तथा कपिल राणा ,ठाकुर उदय प्रताप सिंह ,मनोज मास्टर जी ,अखिलेश सिंह जितेंद्र सिंह ,अमित ,रोहित , दीपक मनोज विनोद ठाकुर, निशांशु द्वारा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी को शुभकामनाएं दी ।